छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: सड़क हादसे रोकने के लिए सघन वाहन चेकिंग अभियान - बालोद पुलिस

सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बालोद जिले में सघन वाहन चेकिंग और यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया.  इस दौरान जिला पुलिस ने स्कूली वाहनों और वाहन चालकों की जांच की.

यातायात जागरूकता अभियान

By

Published : Jul 22, 2019, 2:28 PM IST

Updated : Jul 22, 2019, 3:19 PM IST

बालोद: आये दिन होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बालोद जिले में सघन वाहन चेकिंग और यातायात जागरूकता अभियान चलाया गया.

यातायात जागरूकता अभियान
इस दौरान जिला पुलिस ने स्कूली वाहनों और वाहन चालकों की जांच की. जांच के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डीआर पोर्ते, उप-पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा, यातायात प्रभारी सत्यकला के साथ जिले के तमाम बड़े पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यहां वाहनों और वाहन चालकों की भी जांच की जा रही है. एएसपी ने कहा कि मानसिक और शारीरीक रूप से अस्वस्थ्य चालकों का लाइसेंस निरस्त कर उन्हें स्कूली बस नहीं चलाने दिया जाएगा. इसके लिए वाहन चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है.खराब वाहन का लाइसेंस होगा निरस्तउप पुलिस अधीक्षक दिनेश सिन्हा ने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान खराब पाये जाने वाले वाहनों को जब्त कर उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. इस दौरान कई वाहनों के चालान भी काटे गए.
Last Updated : Jul 22, 2019, 3:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details