बालोदः छत्तीसगढ़ में लंबे इंतजार के बाद अच्छी बारिश हुई है, इससे पर्यटन स्थलों में रौनक आ गई है. यहां के झरनों में पानी आने से सैलानी एक बार फिर इसकी ओर आकर्षित होने लगे हैं. दूर-दूर से सैलानी छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल पहुंच प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि सुरक्षा को लेकर प्रबंधन की लापरवाही भी सामने आ रही है, जिससे सैलानियों की जान का जोखिम में दिखाई पड़ती है.
बालोद जिला मुख्यालय के पास सियादेवी पर्यटन स्थल है. यहां प्राकृतिक झरना बहता है. जिसे देखने दूर-दराज से पर्यटक आ रहे हैं, लेकिन झरने के पास सुरक्षा व्यवस्था न होने से खतरे की आशंका बनी रहती है. हालांकि पर्यटन विभाग ने सूचना पट भी लगाया है, बावजूद इसके युवक-युवतियां झरने की गहराई में जाकर डुबकी लगा रहे हैं.