बालोदःबीती रात से प्रदेश के कई क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश (torrential rain) देखने को मिल रही है. इसकी वजह से जन-जीवन (public life) अस्त-व्यस्त (Helter Skelter) हो गया है. इतने दिनों के सूखे के बाद बारिश (rain after drought) की झड़ी ने किसानों के चेहरे पर रौनक ला दी है. लेकिन इस बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त नजर आ रहा है.
सुबह लोगों की नींद खुली तो मूसलाधार बारिश शुरु थी और दिन भर यह बारिश जारी (rain continues) रही. जिसके कारण लोग अपने घरों से भी नहीं निकल पा रहे हैं. कुछ स्थानों पर रुक-रुककर बारिश हो रही है. खेत लबालब हो गए हैं. गांव में बाढ़ (flood in village) जैसी स्थिति भी देखने को मिल रही है. कुछ जगहों पर मकानों के ढहने की बात सामने आई है.
गुरूर क्षेत्र के कई गांव का संपर्क टूटा
लगातार हो रही बारिश के कारण सबसे ज्यादा ग्रामीण अंचलों में प्रभाव देखने को मिल रही है. गांव से ऐसी तस्वीरें सामने आ रही हैं जिस में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. गुरु तहसील क्षेत्र के गांव का संपर्क (lost contact) विकासखंड मुख्यालय (Block Headquarters) व जिला मुख्यालय district headquarters से टूट गया है. लोग पानी के उतरने का इंतजार कर रहे हैं. परंतु बारिश बंद होने का नाम नहीं ले रही है. बालोद तहसील की बात करें तो ग्राम पिपरछेड़ी चारवाही ऐसे कुछ गांव है जहां पर लोग कमर भर पानी को पार करने के लिए मजबूर हैं. ऐसी स्थितियां वनांचल क्षेत्र के गांव में भी देखने को मिल रही है.