बालोद: जिले में नवीन बायपास निर्माण के लिए प्रोजेक्ट के अनुसार लगभग 29 पेड़ काटे जाने वाले हैं. जिसके बाद से विरोध का सिलसिला शुरू हो चुका है. पर्यावरण प्रेमी विभिन्न तरीके से अपना विरोध जता रहे हैं. यहां पर तरफ से आने वाले लोगों का ध्यान मार्ग के बीच आने वाले पेड़ों पर टिक जाता है. सड़क किनारे सभी पेड़ों पर भगवान शिव की फोटो लगाई जा रही है ताकि इन पेड़ों को कटने से बचाया जा सके. यह काम ग्रीन कमांडो वीरेंद्र सिंह कर रहे हैं. ग्रीन कमांडो और उनकी टीम पेड़ों की रक्षा के लिे मैदान में उतरकर लगातार वृक्षों को बचाने की मुहिम चला रहे हैं.
अनोखे ढंग से विरोध
पर्यावरण प्रेमी अनोखे ढंग से लगातार पेड़ों को बचाने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्रीन कमांडों का कहना है कि, हम 29 पेड़ों को काटने के बजाय शिफ्ट करने की सलाह देते हैं. उनका कहना है कि विभाग पहले 2900 पेड़ों को तैयार करे फिर वृक्षों की कटाई का काम करें. ग्रीन कमांडो ने आरोप लगाया कि हमेशा PWD विभाग की तरफ से पेड़ों को काटने का काम किया जाता है और वृक्षारोपण ना के बराबर ही किया जाता है. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कई लोगों को जुटाया जा रहा है. उन्हें एक मंच पर लाया जाएगा. ताकि कोई भी सरकारी विभाग इस तरह का फैसला न ले सके.