बालोद: पिछले 1 हफ्ते से जिस बाघ की तलाश में वन विभाग जुटा हुआ था. वह बालोद जिले के रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर चुका है. बाघ के पैरों के निशान के आधार पर वन विभाग इसकी तलाश में था. शनिवार को लोगों ने जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बाघ को देखा. शनिवार सुबह इस बाघ को बालोद-दुर्ग-रायपुर स्टेट हाइवे के पास देखा गया था. जिस जगह बाघ को देखा गया वहां गन्ने की खेती की जाती है. बाघ के गन्ने के खेतों में छिपे होने की बात कही जा रही है.
रिहायशी इलाके में बाघ देखे जाने की सूचना के बाद वन विभाग और सतर्क हो गया है. उधर इस खबर से लोगों में दहशत का माहौल है.