बालोद: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से 3 बजे तक हुए. सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें देखने को मिली. वहीं राजनीतिक दृष्टिकोण से संवेदनशील मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.
बालोदः ग्राम सरकार के तीसरे चरण का मतदान हुए, वोटर्स में दिखा उत्साह - panchayat elections in balod
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का मतदान सुबह 7 बजे से जारी है. इस चुनाव में 60 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 247 प्रत्याशी हैं. वहीं 16 जनपद सदस्य के लिए 49 प्रत्याशी और 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में है.
बता दें कि, इस चुनाव में 60 ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए 247 प्रत्याशी थे. वहीं 16 जनपद सदस्य के लिए 49 प्रत्याशी और 2 जिला पंचायत सदस्य के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे. जहां सभी प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला 79 हजार 907 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग किया गया है. बालोद ब्लॉक में 60 पंचायतों के लिए 167 मतदान केंद्र बनाए गए थे.
बलोद के झलमला मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंची बुजुर्ग तेजा बाई अपने मताधिकार का प्रयोग कर बेहद उत्साहित नजर आई. दो जिला पंचायत सहित एक जनपद पंचायत में यह चुनाव हुए हैं. इसको लेकर उत्साह देखने को मिल रही है.