बालोद: जिले में श्रम विभाग के अंतर्गत हितग्राहियों को वितरण के लिए शासन से मिलने वाली सिलाई मशीन की चोरी हो गई है. दरअसल 2018 के जून महीने में विकास यात्रा के समय इन मशीनों की सप्लाई जिले में की गई थी, लेकिन कुछ मशीनों के वितरण के बाद कुछ मशीनें बच गई थी. जानकारी के मुताबिक 40 मशीनों के मुंडी चोरी होने की बात सामने आ रही है. वहीं इस मामले में श्रम विभाग का कहना है कि इसकी शिकायत थाने में कर दी गई है.
इसे श्रम विभाग की लापरवाही कही जाए या फिर सत्ता परिवर्तन का असर, जिसकी वजह से जरूरतमंद लोगों को सिलाई मशीन नहीं मिल पा रही है. मशीनें स्टेडियम में धूल खाते पड़ी हुई थीं. जब लगभग डेढ़ साल के बाद इन मशीनों को देखने के लिए खोला गया तो पता चला कि यहां से मशीनें गायब हो चुकी हैं. इसकी संख्या लगभग 39 है. वहीं श्रम निरीक्षक की निगरानी में इन मशीनों को रखे जाने की बात सामने आ रही है.
स्टेडियम से हटवा कर कलेक्ट्रेट कार्यालय में रखी गई मशीनें
जानकारी के मुताबिक वितरण के लिए जिले में लगभग 300 सिलाई मशीनें आई हुई थीं, जिसमें से कुछ मशीनों को वितरित कर दिया गया था. वहीं कुछ मशीनें बच गई थीं, जिन्हें स्टेडियम में इकट्ठा करके रखा गया था. वहीं बुधवार को जब विभाग की नींद खुली तो मशीनें चोरी हो चुकी थीं, जिसके बाद स्टेडियम से सभी मशीनों को हटवा कर कलेक्ट्रेट में रखा गया है.