छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डिलीवरी ब्वॉय को भारी पड़ा खुले में शौच जाना, सारे सामान के साथ चोरों ने पैंट भी की चोरी - Incident of robbery from delivery boy during open defecation

बालोद में डिलीवरी ब्वॉय से चाकू की नोक पर लूटपाट की गई. चोर ने पीड़ित का पैंट तक चोरी कर लिया. इस घटना के बाद डिलीवरी ब्वॉय गमछे में थाने पहुंचा और केस दर्ज कराया.

robbed from delivery boy
डिलीवरी ब्वॉय से लूट

By

Published : Feb 21, 2022, 3:20 PM IST

बालोद: खुले में शौच जाना डिलीवरी ब्वॉय को भारी पड़ गया. बालोद शहर के बालोद दल्ली मुख्य मार्ग पर जिला पुलिस अधीक्षक बंगले से कुछ ही दूरी पर शौच को गए एक डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट की घटना सामने आई (robbery in balod) है. चोरों ने डिलीवरी बॉय के पैंट भी लूट लिए. पर्स भी लूट लिए और गाड़ी की चाबी भी साथ ले गए. गनीमत रही कि डिलीवरी ब्वॉय ने सर पर गमछा बांध रखा था. जिसे पहन वो थाने में मामला दर्ज कराने पहुंचा.

बालोद में डिलीवरी बॉय से चाकू की नोंक पर लूटपाट

पीड़ित की माने तो दो लोग चाकू दिखाकर उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम दिए हैं. वह शौच करने गया, जब वह पहुंचा तो चोर ने जेब से चाकू निकाला और पैसे, पैट और चाबी लूट कर ले गए. पीड़ित का नाम उमेश सोनवानी है. जो कि एक डिलीवरी ब्वॉय है. पीड़ित ने बताया कि उसके पास नगद लगभग 3000 रुपए जेब में रखे हुए थे. जिन्हें लुटेरे लूटकर ले गए.

यह भी पढ़ें:मरीज के पेट से निकला कांच का गिलास, डॉक्टर भी देखकर रह गए हैरान

दिनदहाड़े हुई ऐसी लूट से शहर में हड़कंप

बेहद शांत माने जाने वाले बालोद में दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना ने शहर में हड़कंप मचा कर रख दिया है. घटनास्थल भी बालोद थाने से लगभग 500 मीटर की दूरी पर है. उसी से 200 मीटर की दूरी पर जिला पुलिस अधीक्षक का बंगला भी बना हुआ है. अब ऐसे क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट की घटना से शहरवासियों में चिंता और खौफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details