बालोद: जिले के गुंडरदेही नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत चंडी मंदिर में चोरी का मामला (Theft in Chandi Maa temple in Gundardehi ) सामने आया है. सुबह जब पुजारी मंदिर में पूजा करने पहुंचा उस दौरान मामले का खुलासा हुआ. चंडी मंदिर के पुजारी खोरबाहर ने जानकारी देते हुए बताया कि 'सुबह लगभग 6:30 बजे पूजा करने मंदिर पहुंचा तब माता का गहने गायब थे. चोरों ने हार, मुकुट सहित दान पेटी से कैश भी चोरी कर ली. इसकी सूचना तुरंत ग्रामीणों के सहयोग से गुंडरदेही पुलिस को दी गई. इसके बाद गुंडरदेही पुलिस की टीम, अर्जुंदा थाना, गुरुर थाना के टीआई डॉग स्क्वॉयड लेकर मौके पर पहुंचे'.
अर्जुंदा थाना के टीआई कुमार गौरव साहू और गुरुर थाना प्रभारी रोहित कुमार मालेकर गुंडरदेही नगर में सघन जांच कर रहे हैं. दो पहिया वाहन के माध्यम से एक-एक गली की जांच की जा रही है. साथ में डॉग स्क्वॉयड की टीम भी घूम रही है.