बालोद: बालोद जिले में 24 जून को बाफना ज्वेलर्स में हुई चोरी के मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अर्जुन्दा पुलिस ने करोड़ों के जेवरात के साथ सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से करीब 1 किलो 300 ग्राम सोने के जेवर, 31 किलोग्राम चांदी के जेवर, घटना में उपयोग किए गए वाहन सहित लोहे का रॉड मिला है. ये ज्वेलरी शॉप कांग्रेस नेता राजेश बाफना का है. यहीं चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था.
जानिए क्या है पूरा मामला: दरअसल, ये पूरा मामला बालोद के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र का है. 24 जून को राजेश बाफना के ज्वेलरी शॉप में चोरी हो गई थी. चोरों ने जेवरात के साथ ही सीसीटीवी का डीवीआर भी चोरी कर लिया था. हालांकि अन्य सीसीटीवी के माध्यम से चोर के बारे में जानकारी ली जा रही थी. आसपास के सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था कि चोरों ने देर रात दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था.
जमीन में दबाकर रखे गए थे चोरी के जेवरात : सबसे पहले कुछ सीसीटीवी फुटेज में एक संदेही के साथ, चार संदिग्ध व्यक्तियों का सुराग मिला. इसके बाद पुलिस ने एक टीम गठित की. विशेष टीम राजनांदगांव, नागपुर महाराष्ट्र के लिए रवाना हुई. 1 आरोपी लाखन सिंह भाटिया और महेश वाल्मिकी की पहचान होने पर उसे पकड़कर पूछताछ किया गया. उसने बताया कि 24 जून की रात को चरण सिंह, संगम सिंह, लाखन सिंह और महेश वाल्मिकी ने बाफना जेवलर्स में चोरी की. आरोपियों ने दुकान का ताला तोड़कर जेवरात, नगदी रकम, दुकान में लगे सीसीटीवी और डीवीआर को पार कर दिया. बाद में चारो लोग मोहारा राजनांदगांव पंहुच कर, चोरी के सोने, चांदी के जेवरात आपस में बांट लिए.फिर लाखन सिंह और महेश वाल्मिकी अपने घर राजनांदगाव और चरण सिंह और संगम सिंह अपने घर मध्यप्रदेश चले गए.आरोपी चोरी किए जेवरात को जमीन में दफन कर रखे थे. जेवरात को ढूंढने के लिए पुलिस को मेटल डिटेक्टर का सहारा लेना पड़ा.