बालोद:जिले के गुरुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रदेश में विख्यात माफिया देवी मंदिर में अज्ञात चोरों ने दान पेटी से कैश चोरी कर लिया है. मंदिर परिसर में लगे 5 दानपेटी के ताले तोड़े गए हैं. जिसकी सूचना मंदिर ट्रस्ट ने गुरुर थाने को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है. दानपेटी में कैश कितना था यह कह पाना मुश्किल है. क्योंकि इस मंदिर में लाखों रुपये का चढ़ावा आता है.
खंगाले जा रहे सीसीटीवी फुटेज:चोरी की घटना के बाद मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज और उस क्षेत्र से गुजरने वाले रास्तों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. क्योंकि यह मंदिर बसाहट से दूर प्रकृति की गोद में बसा हुआ है. पुलिस की तरफ से प्रारंभिक जांच शुरू कर दी गई है.