बालोद : बालोद जिले के अर्जुंदा नगर पंचायत Nagar Panchayat Arjunda क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर 12 घंटों के भीतर आवारा कुत्तों ने 10 लोगों को अपना शिकार बनाया है. इनमें एक मासूम बच्चा भी शामिल है. स्थानीय विधायक कुंवर सिंह निषाद को जब मामले की जानकारी मिली तो वे तुरंत अस्पताल पहुंचे. पीड़ितों से मिलाकर की पर सुबह तक कुत्तों का आतंक खत्म नहीं हुआ. इस घटना के बाद जिला प्रशासन की टीम एक कुत्ते को पकड़ने में जुट गया है.
एक के बाद एक आए मामले : आपको बता दें कि सोमवार शाम तक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 6 मरीज कुत्ते के काटने से अस्पताल में पहुंचे हुए थे. उनका इलाज भी पूरा नहीं हुआ था. रात तक दो और मामले अस्पताल में पहुंचे. जैस तैसे लोगों ने राहत की सांस ली. जिसके बाद सुबह अस्पताल में फिर 2 मामले पहुंचे. जिसके बाद आवारा कुत्ते की तलाशबीन शुरू कर दी गई है.
Balod latest news बालोद के अर्जुंदा में पागल कुत्ते का आतंक, डॉग बाइट के दस मामले आए सामने - Terror of mad dog in Arjunda of Balod
नगर पंचायत अर्जुंदा में एक पागल डॉग के कारण कई लोग आज अस्पताल में इलाज करा रहे Terror of mad dog in Arjunda of Balod हैं. डॉग बाइट के 10 मामले अर्जुंदा में सामने आए हैं.जिसके बाद विधायक कुंवर सिंह निषाद MLA Kunwar Singh Nishad ने दौरे कैंसिल करके अस्पताल में भर्ती पीड़ितों का हाल चाल जाना. साथ ही पागल डॉग को पकड़ने के लिए मुनादी कराई. Balod latest news
विधायक ने कराई मुनादी:कल शाम तक कुत्ते के काटने के 6 मामले सामने आए थे. जिसके बाद से यहां पर 4 और मामले सामने आए. विधायक कुंवर सिंह निषाद MLA Kunwar Singh Nishad ने दौरे को कैंसिल कर मरीजों से मिले. साथ ही नगरीय निकाय स्वास्थ्य विभाग सभी को निर्देशित किया गया कि. यहां पर एक पागल कुत्ता घूम रहा है. जिसे तुरंत पकड़ा जाए. जिसके बाद से पूरी टीम उसे पकड़ने में भिड़ गई है. यहां तक की आसपास भी मुनादी कराई जा रही है ताकि जल्द से जल्द डॉग को पकड़ा जा सके.
ये भी पढ़ें-बालोद में नेशनल हाईवे ने बढ़ाई ग्रामीणों की मुसीबत
नहीं आते डॉग कैचर :आपको बता दें कि बालोद जिले के किसी भी नगरीय निकाय में अब तक डॉग कैचर जैसे कोई भी टीम एक्टिव नहीं है. महानगरों में तो इसके लिए अभियान चलाया जाता है. आज एक नगर पंचायत में एक कुत्ते ने आतंक मचाकर रख दिया है. लोग भय की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. Balod latest news