छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

'डिजी दुनिया' से बच्चों को मिलेगी डिजिटल शिक्षा, शिक्षकों को दी जा रही है ट्रेनिंग - balod latest news

जिले के शिक्षक इन दिनों डिजी दुनिया के तहत स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण ले रहे है. जिसके बाद स्कूलों में डिजिटल स्मार्ट क्लासेस शुरू होंगे. जिससे छात्र-छात्राओं को काफी लाभ मिलेगा.

शिक्षक ले रहे ट्रेनिंग

By

Published : Nov 20, 2019, 11:57 PM IST

Updated : Nov 21, 2019, 6:21 AM IST

बालोद:जिले के शिक्षक इन दिनों डिजी दुनिया के तहत स्मार्ट क्लास का प्रशिक्षण ले रहे हैं. जिसके बाद स्मार्ट तरीके से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई हो पाएगी. वहीं शिक्षकों को भी काफी कुछ सीखने को मिलेगा.

'डिजी दुनिया' से बच्चों को मिलेगी डिजिटल शिक्षा

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस योजना की शुरुआत की है. वहीं छत्तीसगढ़ में पहली बार बालोद ब्लॉक से इसकी शुरुआत की जा रही है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी शुरुआत अपने उस विद्यालय से की है जहां बचपन में उन्होंने पढ़ाई की थी. औपचारिक शुरुआत के बाद सबसे पहले बालोद ब्लॉक का चयन किया गया है.

शिक्षकों ने बताया कि डिजिटल शिक्षा के उद्देश्य से यह प्रोग्राम लॉन्च किया गया है. स्मार्ट कंटेंट वाले क्लास होंगे. जिसका प्रशिक्षण हम लोग ले रहे हैं पूरे छत्तीसगढ़ में बालोद ब्लॉक ऐसा ब्लॉक है जिसका चयन सबसे पहले इस योजना के लिए किया जा रहा है.

प्रशिक्षण दे रहे लोगों ने बताया कि मुख्यमंत्री के स्मार्ट कंटेंट वाले स्मार्ट क्लास की इस योजना में स्मार्ट लैब की सुविधा होगी. इस तरह के नवाचार से बच्चों की पढ़ाई बेहद रोचक हो जाएगी.

बता दें कि पूरे प्रदेश में 12,000 विद्यालयों का चयन इस योजना के लिए किया गया है. जिसमें सबसे पहले बालोद ब्लॉक के विद्यालयों में यह प्रशिक्षण आयोजित हुआ है. वहीं बालोतरा के विद्यालयों में यह प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा. इस योजना के तहत बालोद जिले के 49 हाई स्कूल और 125 उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों का चयन किया गया है.

Last Updated : Nov 21, 2019, 6:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details