छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सिमी आतंकी केमिकल अली के मामले में सरकार सतर्क-ताम्रध्वज साहू

सिमी आतंकी के प्रदेश से कनेक्शन होने को लेकर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने बयान दिया है.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

By

Published : Nov 5, 2019, 10:38 PM IST

Updated : Nov 5, 2019, 11:43 PM IST

बालोद : प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू बालोद दौरे पर थे. इस दौरान उन्होंने सिमी आतंकी अजहर उर्फ केमिकल अली को लेकर बड़ा बयान दिया है. आतंकी की गिरफ्तारी के बाद से ही उसके दुर्ग, भिलाई और रायपुर कनेक्शन की बात की जा रही थी.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

गृहमंत्री ने कहा कि आतंकी की सभी चीजों पर हमारी नजर है और इस ओर पुलिस अपना काम कर रही है. गृहमंत्री ने कहा कि अगर मामला गंभीर हो तो विशेष टीम या फिर केंद्रीय संगठन को जांच का जिम्मा दिया जाएगा, फिलहाल किसी भी जानकारी को हल्के में नहीं लिया जा रहा है.

बता दें कि प्रतिबंधित संगठन सिमी के फरार आतंकी को रायपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया था. ये आतंकी बीते 6 वर्षो से फरार था और पुलिस लगातार इसकी तलाश में जुटी थी. वर्ष 2013 में सिमी के आतंकियों ने बोधगया और पटना में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी ली थी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आतंकी रायपुर में आकर छुप गए थे.

आतंकी के पकड़े जाने के बाद दुर्ग-भिलाई और रायपुर से जुड़े कई मामले सामने आ रहे हैं, जिसमें फंड ट्रांसफर सहित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कुछ काम किए जाने के खुलासे हुए हैं.

Last Updated : Nov 5, 2019, 11:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details