बालोद: डौंडीलोहारा नगर के काली मंदिर में एक शख्स ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. बताया जा रहा है, मृतक उचित हल्बा और शहर के ही मिश्री लाल कोसमा रात में मंदिर में ही सोता था. इससे पहले मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था, उस रात भी उचित हल्बा मंदिर में ही सोया था. उचित और उसके एक दोस्त को पुलिस ने काली मंदिर में चोरी के केस में संदिग्ध मानकर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस ने उचित को छोड़ दिया था. जिसके बाद उचित शुक्रवार रात मंदिर में सोने गया, जहां उसके फांसी लगा ली. उचित हल्बा धनगांव का रहने वाला था. जो रात में काली मंदिर में ही सोता था.
इसके बाद उचित ने शनिवार को उसी मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. इधर, उचित के खुदकुशी के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मंदिर का घेराव कर दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है.
बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद