बालोद:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के सुरेगांव में कुएं का पानी पीने से दो परिवार के 7 लोगों की तबियत अचानक बिगड़ गई. जिसके बाद आनन फानन में सभी लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां एक महिला की मौत हो गई. तीन लोगों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव रेफर कर दिया गया है. अचानक लोगों में उल्टी-दस्त की समस्या शुरू हो गई. जिसके बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. डायरिया के प्रकोप के चलते सभी का स्वास्थ्य बिगड़ा था. मामले की जानकारी मिलते ही हालातों का जायजा लेने कलेक्टर जनमेजय महोबे मौके पर पहुंचे. अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की. मृतक महिला के घर जाकर परिजनों से मुलाकात भी की. (contaminated water in Balod)
स्वास्थ्य विभाग ने लगाया कैंप:अचानक एक साथ इतने लोगों के बीमार होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में कैंप लगाया है. सभी गांववालों की जांच की जा रही है. पानी उबालकर पीने की सलाह दी जा रही है. (suregaon villegers hospitalized )
पानी की जांच के निर्देश:कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने पीएचई विभाग की टीम को पानी की जांच के लिए निर्देशित किया हैं. जिसके बाद तत्काल पीएचई विभाग की टीम गांव पहुंची और पानी का सैंपल लिया गया है. फिलहाल जांच रिपोर्ट का इंतजार है.
छत्तीसगढ़ में कोरोना की रफ्तार बढ़ी, रायपुर में 100 के करीब एक्टिव केस