बालोद : जिले के एकमात्र मां दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में उत्पादन कार्य देरी से शुरू हो रहा है. इस कारखाने के लिए गन्ना खरीदी से जुड़े कार्य की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.कारखाने के संचालन में गन्ने का घटा हुआ रकबा समस्या बन सकता है. शक्कर कारखाने के प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक इस साल सर्वे में मात्र 620 हेक्टेयर गन्ने का उत्पादन किया गया है. जो अबतक के गन्ने का सबसे कम रकबा है. इसलिए कारखाना देर से शुरू किया जा रहा है.
बालोद: शक्कर कारखाने के लिए 21 दिसंबर से शुरू होगी शक्कर खरीदी, तैयारियां पूरी
बालोद के दंतेश्वरी सहकारी शक्कर कारखाने में गन्ना खरीदी का कार्य शुरू होना है. इसके लिए शक्कर कारखाने के प्रबंधन ने तैयारियां पूरी कर ली है.
शक्कर कारखाने में होगी गन्ना खरीदी
पढ़ें :SPECIAL: जहां कभी गन्ना की खेती करने को मजबूर थे किसान, वहां आज बनाया जा रहा स्वादिष्ट गुड़
किसानों को ना हो समस्या
कारखाने के प्रबंध संचालक ने यह भी बताया कि पिछले साल किसानों को जो समस्याएं हुई थी. उस तरह की समस्या इस साल ना हो इस बात का ध्यान रखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ने के लिए लाइन न लगाना पड़े इसके लिए टोकन व्यवस्था को भी दुरस्त किया जा रहा है.
Last Updated : Dec 15, 2020, 4:59 PM IST