बालोद: सुबह-सुबह एक परिवार पर आफत का पहाड़ टूट पड़ा, जब उनका आशियाना अचानक ढह गया. गनीमत रही की हादसे में परिवार सकुशल बच गया. मामला बालोद के बूढ़ापारा का है, जहां भूषण तारम का परिवार रोज की तरह काम के लिए निकलने वाला था और बच्चे स्कूल जाने की तैयारी में थे, ठीक उसी समय उनका मकान ढह गया.
बालोद के बूढ़ापारा में एक घर अचानक ढह गया घर के मुखिया भूषण तारम ने बताया कि घटना के वक्त उनका परिवार घर के दूसर हिस्से में था. जिसकी वजह से वे बाल-बाल बच गए.
दीवार में हो रहा था सीपेज
भूषण ने बताया कि नहरों से खेतों में सिंचाई के लिए ज्यादा मात्रा में पानी छोड़ा गया है और उनका घर नहर से लगा हुआ है. नहर में ओवरफ्लो से घर की कच्ची दीवार में सीपेज हो रहा था, जिसकी वजह से दीवार ढह गई.
पढ़ें : बालोद: सांसद ने दिशा की बैठक में कई मुद्दों पर की चर्चा
प्रशासन से उम्मीद
उन्होंने कहा कि इस घर के अलावा उनके पास रहने को कोई दूसरी जगह नहीं है. अब उनकी नजरें प्रशासन पर टिकी हुई हैं ताकि उन्हें कुछ मदद मिल सके. घटना की जानकारी भूषण ने स्थानीय पार्षद और पटवारी को दी है.