छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद पुलिस की कामयाबी: कई राज्यों में करोड़ों की ठगी का आरोपी चिटफंड कंपनी का डायरेक्टर गिरफ्तार - बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी

देशभर के कई राज्यों में करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Balod Chitfund company
बालोद पुलिस की कामयाबी

By

Published : Feb 4, 2022, 9:00 PM IST

Updated : Feb 6, 2022, 10:20 AM IST

बालोद: चिटफंड कंपनी के जरिए करोड़ों की ठगी के आरोपी को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्गाप्रसाद षड़ंगी को भंज नगर, जिला गंजाम, ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य आरोपी तक बालोद पुलिस की टीम पहुंची थी. इनमें विजय कुमार रात्रे का निधन हो चुका है. इस तरह चिटफंड कंपनी के 8 डायरेक्टर में अब 6 डायरेक्टर की गिरफ्तारी बाकी है. पुलिस ने धारा 420, 34, 467, 468, 471, 406 आईपीसी 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया है.

बालोद पुलिस की कामयाबी

बालोद थाने में दर्ज था मामला

बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि एक शिकायत आमापारा निवासी दीपक कुमार साहू ने माइक्रो लीजिंग एवं फंडिंग लिमिटेड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के खिलाफ की थी. यहां पर दोगुना रकम देने के लालच में आकर उन्होंने अपना पैसा निवेश कर दिया था. जांच पड़ताल शुरू हुई. इन आरोपियों की तलाश साल 2016 से की जा रही थी. इस मामले में दुर्गा प्रसाद मिश्रा, उपेंद्र नाथ मिश्रा, काली प्रसाद मिश्रा, बैकुंठ नाथ पटनायक, बनाजा पटनायक, बिजॉय लावत्रे, मिनाती समल और दुर्गा प्रसाद सारंगी के खिलाफ बालोद थाने में अपराध दर्ज किया गया था. जिसमें आज पहले आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.

चिटफंड के आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस को बड़ी सफलता, पांच साल से फरार डायरेक्टर गिरफ्तार

बालोद जिले के 51 निवेशकों का मिला आंकड़ा

बालोद जिले में चिटफंड कंपनी ने करीब 9 लाख 65 हजार 445 रुपए की ठगी की. माइक्रो लीजिंग और माइक्रोफाइनेंस चिटफंड कंपनी के नाम से ठगी का काम शुरू हुआ. जिस डायरेक्टर की गिरफ्तारी हुई, उसकी तलाश 2016 से की जा रही थी. अलग-अलग राज्यों की पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही थी. आखिरकार बालोद पुलिस को इसमें बड़ी सफलता हासिल हुई.

Last Updated : Feb 6, 2022, 10:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details