बालोद: चिटफंड कंपनी के जरिए करोड़ों की ठगी के आरोपी को बालोद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी दुर्गाप्रसाद षड़ंगी को भंज नगर, जिला गंजाम, ओडिशा से गिरफ्तार किया गया है. दो अन्य आरोपी तक बालोद पुलिस की टीम पहुंची थी. इनमें विजय कुमार रात्रे का निधन हो चुका है. इस तरह चिटफंड कंपनी के 8 डायरेक्टर में अब 6 डायरेक्टर की गिरफ्तारी बाकी है. पुलिस ने धारा 420, 34, 467, 468, 471, 406 आईपीसी 3,4,5 के तहत मामला दर्ज कर जांच किया है.
बालोद थाने में दर्ज था मामला
बालोद एसडीओपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि एक शिकायत आमापारा निवासी दीपक कुमार साहू ने माइक्रो लीजिंग एवं फंडिंग लिमिटेड माइक्रोफाइनेंस कंपनी के खिलाफ की थी. यहां पर दोगुना रकम देने के लालच में आकर उन्होंने अपना पैसा निवेश कर दिया था. जांच पड़ताल शुरू हुई. इन आरोपियों की तलाश साल 2016 से की जा रही थी. इस मामले में दुर्गा प्रसाद मिश्रा, उपेंद्र नाथ मिश्रा, काली प्रसाद मिश्रा, बैकुंठ नाथ पटनायक, बनाजा पटनायक, बिजॉय लावत्रे, मिनाती समल और दुर्गा प्रसाद सारंगी के खिलाफ बालोद थाने में अपराध दर्ज किया गया था. जिसमें आज पहले आरोपी की गिरफ्तारी की गई है.