छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोदः ऑनलाइन एग्जाम की मांग को लेकर NSUI ने सौंपा ज्ञापन - महाविद्यालय की परीक्षाएं शुरू

कोरोना काल में एक तरफ जहां स्कूल-कॉलेज सीमित संख्या और व्यवस्था के साथ संचालित हो रहे हैं. वहीं परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों की मुश्किलें दिखाई दे रही है. एनएसयूआई ने ऑनलाइन परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया.

Submitted a memorandum Demand for online exam
ऑनलाइन एक्जाम की मांग को लेकर छात्रों ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Mar 9, 2021, 9:08 PM IST

बालोदः महाविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं. परीक्षा नजदीक आते ही छात्रों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. क्योंकि कोरोना संक्रमण काल में कॉलेज की पढ़ाई ऑनलाइन पद्धति से की गई है. अब परीक्षा ऑफलाइन कराई जा रही है. वहीं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने महाविद्यालय प्रबंधन को ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि परीक्षा ऑनलाइन कराई जाए.

ऑनलाइन एक्जाम की मांग को लेकर सड़क पर उतरे छात्र

पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों?

NSUI के कार्यकर्ताओं ने ऑनलाइन परीक्षा आयोजित कराने की मांग को लेकर कॉलेज के प्राचार्य और बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. एनएसयूआई प्रदेश सचिव जितेंद्र पाण्डेय ने कहा कि ऑफलाइन परीक्षा के लिए छात्र अभी तक पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. अगर परीक्षा होती है तो ये छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा. उन्होंने कहा कि कॉलेज को सोचना चाहिए कि जब पढ़ाई ऑनलाइन हुई तो परीक्षा ऑफलाइन क्यों ली जा रही है?
ये भी रहे मौजूद
इस दौरान एनएसयूआई बालोद जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव, एनएसयूआई जिला संयोजक तिलक देशमुख, ब्लाक अध्यक्ष दौलत यादव, मनीष साहू, रत्नेश सिंह,उमाकांत सहित एनएसयूआई पदाधिकारी और दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे. सभी ने ऑफलाइन परीक्षा का विरोध किया. सभी छात्रों ने कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे आगे आंदोलन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details