कांकेर: स्कूल शिक्षा विभाग ने कोरोना संकट के मद्देनजर किए गए लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए 'पढ़ई तुंहर दुआर' ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से स्टूडेंट्स और टीचरों को जोड़ा गया है. हर दिन राज्य और जिला स्तर से ऑनलाइन क्लासेस संचालित की जा रही हैं. कांकेर के 61 हजार से ज्यादा स्टूडेंट्स और 8 हजार 200 से ज्यादा टीचर्स ने 'पढ़ई तुंहर दुआर' ऑनलाईन पोर्टल में पंजीयन कर लिया है.
वहीं स्टूडेंट्स घर बैठे उत्साह के साथ पढ़ाई कर रहे हैं. इसके साथ स्टूडेंट्स ऑनलाइन पोर्टल में उपलब्ध अपनी क्लास से संबंधित कोर्स और क्लास मेटरियल को देखकर टीचरों से अपनी शंकाओं का समाधान करते हैं. वहीं ऑनलाइन क्लासेस से मिले होमवर्क भी पूरा कर रहे हैं.
WhatsApp ग्रुप बनाकर कर रहे पढ़ाई
जिले के अलग-अलग शिक्षकों ने अब तक 1 हजार 936 वीडियो और स्टडी मेटरियल पोर्टल पर अपलोड किया है. जिसमें पूरे प्रदेश में जिले के सार्वाधिक 1 हजार 543 स्टडी मेटरियल की स्वीकृति प्राप्त हुई है. दूरस्थ ग्रामीण वनांचलों में कमजोर नेटवर्क का तोड़ निकालते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों ने क्लास के मुताबिक WhatsApp ग्रुप बनाया है, जिसमें हर दिन टीचर्स पोर्टल से स्टडी मेटरियल डाउनलोड कर शेयर भी कर रहे हैं.