बालोद: कोरोना काल में मोहल्ला क्लास शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हो रहा है. लेकिन इस योजना का जिला बालोद जिले में बुरा हाल है. यहां बच्चे एक ऐसी जगह अध्ययन कर रहे हैं, जहां पर नगर का अस्थाई बाजार लगा हुआ है. सब्जी बाजार की भीड़भाड़ और मंच पर शिक्षण कार्य एक साथ हो रहे हैं, जिससे बच्चों को पढ़ाई में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग का कहना है कि विकल्प तलाशे जा रहे हैं. जबकि हैरान करने वाली बात यह है कि जहां मोहल्ला क्लास संचालित हो रहे हैं उसके ठीक सामने जिला शिक्षा अधिकारी का कार्यालय संचालित हो रहा है.
जिस शिक्षा विभाग के दफ्तर से पूरे जिले की शिक्षा व्यवस्था संचालित होती है. उस शिक्षा विभाग कार्यालय के सामने ही मोहल्ला क्लास की धज्जियां उड़ रही है. शिक्षक भी क्या करें क्योंकि उन्हें यहीं जमीन दी गई है. नगर पालिका द्वारा उसी शिक्षा विभाग के सामने सरदार पटेल मैदान में अस्थाई सब्जी बाजार लगाया जा रहा है. जिस मोहल्ला क्लास को लेकर शिक्षा विभाग अपनी पीठ थपथपा रहा है. उसी मोहल्ला क्लास के बच्चों का हाल बेहाल है.