बालोद:कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से किया गया लॉकडाउन के अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. ऐसे में शिक्षा विभाग ने अब बच्चों की पढ़ाई के लिए नया विकल्प तलाशा है. हर एक गांव में मोहल्ला क्लास की शुरुआत की गई है, तो कुछ जगहों पर लाउडस्पीकर के जरिए पढ़ाई कराई जा रही है. शिक्षक एक चौराहे से माइक लगाकर बच्चों को पढ़ा रहे हैं. वहीं बच्चे दूर अपने घरों में बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं.
लॉकडाउन की वजह से पिछले 4 महीनों से बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ा है. सरकार ने भी कई क्लास के छात्र-छत्राओं को जनरल प्रमोशन दे दिया गया है. जिसके बाद से अब यहां पर बच्चों को पढ़ाने के लिए शिक्षा विभाग ने नवाचार किया है. जिसके तहत अलग-अलग तरीकों से बच्चों को पढ़ाई कराई जा रही है. कई गांव में शिक्षक मोहल्ले-मोहल्ले सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्लास संचालित कर रहे हैं. बच्चे भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पढ़ाई कर रहे हैं.