बालोद:छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में नाबालिग की कुल्हाड़ी से मार कर हत्या कर दी गई. छात्रा ट्यूशन जा रही थी. इसी दौरान आरोपी बाइक सवार ने हत्या की घटना को अंजाम दिया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. (student murder in balod )
ट्यूशन जाते वक्त हुई हत्या: घटना बालोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरही की है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार मृतका नाबालिग छात्रा का नाम भूमिका कोसरे है. वह ग्राम बरही से हर रोज की तरह करहीभदर ट्यूशन पढ़ने जा रही थी. छात्रा स्कूटी से घर से निकली थी. इसी दौरान रास्ते में हत्यारा बाइक से पहुंचा. उसने कुल्हाड़ी मार कर छात्रा की हत्या कर दी. कुल्हाड़ी से मारने के बाद आरोपी ने छात्रा के शरीर पर चाकू से भी गोदा. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.