छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

balod latest news मंगचुवा थाने का ASI सस्पेंड, JE के साथ की थी मारपीट - Mangchua police station of balod

मंगचुवा थाने के एएसआई ने जेई की पिटाई की थी.जिसका वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ. इस वीडियो को संज्ञान में लेकर एसपी ने कार्रवाई करते हुए आरोपी एएसआई को सस्पेंड कर दिया है.balod latest news

मंगचुवा थाने का ASI सस्पेंड, JE के साथ की थी मारपीट
मंगचुवा थाने का ASI सस्पेंड, JE के साथ की थी मारपीट

By

Published : Oct 10, 2022, 12:07 PM IST

Updated : Oct 10, 2022, 1:27 PM IST

बालोद :जिले के देवरी विद्युत सब स्टेशन के कनिष्ठ अभियंता नूपेन्द्र कुमार के साथ शनिवार रात मारपीट और गाली गलौच करने वाले एएसआई को एसपी ने सस्पेंड कर दिया है. शनिवार रात को एएसआई का जेई नूपेंद्र कुमार के साथ मारपीट करने वाला वीडियो वायरल हुआ था.जिसमें मंगचुवा थाना के स्टाॅफ ने जेई के साथ गाली-गलौच और थप्पड़ मारा था. मारपीट करने वाले एएसआई का नाम दुलार राम भंडारी बताया जा रहा है.

क्यों हुई थी मारपीट :पूरा मामला शनिवार रात दरम्यानी का है. जेई नुपेन्द्र कुमार ने बताया कि '' भंवरमरा से जुन्नापानी के बीच 33 केव्ही लाईन ब्रेकडाउन था उच्चाधिकारी कार्यपालन अभियंता टीएल सहारे एवं सहायक अभियंता आरसी साहू के आदेश पर वे डौण्डीलोहारा स्टाॅफ खुमान सिंह साहू, मोती ठाकुर, हेमंत ठाकुर, गणेश और ड्रायवर चन्द्रभान के साथ लाईन सुधार करने जुनापानी क्षेत्र में गए थे. लगभग रात 9 बजे 33 केव्ही लाईन सुधारने के बाद सभी स्टाॅफ के साथ बस्ती फीडर को चालू करने 33/11 केव्ही सब स्टेशन जुनापानी गए. वहां पर तीन में से दो बस्ती फीडर चालू हो गया.लेकिन मंगचुवा फीडर शुरु नहीं हुआ.''

लाइन में खराबी के कारण फीडर में दिक्कत :जेई के मुताबिक सभी तरफ लाइन बराबर चालू हो गई. लेकिन मंगचुवा बस्ती फीडर लाइन खराबी के कारण चालू नहीं हो सकी. सभी स्टाॅफ बस्ती फीडर में सुधार करने फील्ड में चले गए. सब स्टेशन में जेई नूपेंद्र आपरेटर दीपक के साथ उपस्थित थे. तभी मंगचुवा थाना से तीन पुलिस कर्मी बोलेरो वाहन क्रमांक सीजी 17 केएफ 9009 में आए और सीधे सब स्टेशन कंट्रोल रूम में अनाधिकृत रूप से जबरदस्ती प्रवेश किया. इसके बाद उन्होंने मां बहन की गाली देनी शुरू की. जेई के समझाने के बाद भी बार-बार गाली और अपमानित किया गया और एएसआई ने इस दौरान जेई को थप्पड़ मार दिया.


थाने में बंद करने की धमकी :मिली जानकारी के अनुसार बार बार बिजली विभाग के स्टाफ को थाना में बंद करने की धमकी एएसआई ने दी. उनकी हरकतों से सुधार कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी. उसी समय लाईन स्टाफ द्वारा लाईन ठीक कर मंगचुवा बस्ती फीडर को चालू करवाया गया और तुरंत लाईन सुधार कार्य करके लाईन स्टाॅफ सब स्टेशन वापसे आए तो उनके साथ भी गाली-गलौच एवं देख लेने की धमकी देने लगा।

नशे में था पुलिस कर्मी : जेई नेअपनी शिकायत में मंगचुवा थाना के पुलिस स्टाॅफ दुलारू राम भांडेकर जो बनियान और चड्डा में आया था और नशे में था के विरूद्ध एवं जगदीश रात्रे के खिलाफ पुलिस अधीक्षक ,थाना प्रभारी मंगचुवा, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, जिला कलेक्टर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से वे बहुत डरे हुए हैं एवं अपमानित महसूस कर रहे हैं.

एसपी ने किया निलंबित :एसपी जितेंद्र कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि '' थाना में पदस्थ एएसआई दुलार राम भंडारी के द्वारा विधुत विभाग में घुस कर जेई को एक थप्पड़ मारने का वीडियो आया है. मामला संज्ञान में आते ही उसे तत्काल निलंबित कर दिया गया है. जांच कर वैधानिक कानूनी कार्यवाई की जा रही है. किसी भी ऐसे कर्मचारियों को बक्शा नहीं जाएगा. जो इस तरीके से कानून को अपने हाथ में लेकर कार्य करते हैं.

Last Updated : Oct 10, 2022, 1:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details