छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पिता ने मोबाइल चलाने से टोका, तो बेटे ने उतार दिया मौत के घाट - बालोद

डौंडीलोहारा थाने क्षेत्र में एक बेटे ने मामूली विवाद में पिता की धारदार हथियार से हमला कर दिया. पिता ने बेटे को मोबाइल चलाने से रोका था, लेकिन बेटे ने आगबबूला होकर उसे मौत की नींद सुला दी.

पिता को उतारा मौत के घाट
पिता को उतारा मौत के घाट

By

Published : Nov 27, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:41 PM IST

बालोद: डौंडीलोहारा थाने क्षेत्र में मंगलवार को एक बेटे ने अपने पिता पर धारदार कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले में पिता की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी लगते ही लोगों ने पुलिस को सूचना दी. आरोपी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होने के फिराक में था, उसके पहले ही पुलिस ने धरदबोचा.

बेटे ने पिता को उतारा मौत के घाट

दरअसल, सोमवार की रात को आरोपी टेकराम विश्वकर्मा और उसके पिता के बीच दिनभर मोबाइल चलाने और कामकाज नहीं करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद पिता ने अपने बेटे से रात में ही मोबाइल छीन लिया, जिसके बाद पूरा परिवार सो गया.

कुल्हाड़ी से किया हमला
अगले दिन सुबह बेटे ने फिर से पिता से अपना मोबाइल मांगा. इसे लेकर दोनों में दोबारा विवाद गहरा गया, जिसके बाद बेटे ने दोपहर में गुस्से में आकर पिता को कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.

आरोपी बेटे को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामले अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया है. मृतक चार वर्ष से तमिलनाडु और रायपुर में रहकर काम करता था, जो अभी 15 दिन पहले ही गांव आया था.

Last Updated : Nov 27, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details