छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद: जिला अस्पताल में अव्यवस्थाओं के खिलाफ सामाजिक संगठनों ने खोला मोर्चा - समाजसेवी संगठन हिंद सेना

बालोद जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से अव्यवस्था की शिकायतें मिल रही है. जिसके विरोध में समाजसेवी संगठन हिंद सेना जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान चला रही है. कार्यकर्ताओं ने अस्पताल प्रबंधन, डॉक्टर्स और स्टाफ नर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

protest of Social organizations
बालोद जिला अस्पताल में अव्यवस्था

By

Published : Nov 25, 2020, 4:46 PM IST

Updated : Nov 25, 2020, 5:07 PM IST

बालोद: जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से अव्यवस्था की शिकायतें सामने आ रही है. असुविधाओं को लेकर लगातार विवाद की स्थिति जिला चिकित्सालय में देखने को मिल रही है.अब समाजसेवी संगठनों ने भी जिला चिकित्सालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. हिंद सेना द्वारा जिला चिकित्सालय के खिलाफ जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अक्सर लापरवाही की शिकायत मिल रही है. मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आई है, जिसकी वजह से वे आंदोलन करने को बाध्य है.

बालोद जिला अस्पताल में अव्यवस्था के खिलाफ अभियान

'डॉक्टर निजी क्लिनिक पर दे रहे ध्यान'

हिंदू सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर खुद का क्लीनिक और मेडिकल स्टोर्स चला रहे हैं. जो सेवा उन्हें शत प्रतिशत जिला चिकित्सालय में देनी चाहिए वह अपने निजी अस्पतालों में दे रहे हैं. ऐसे में मरीज सरकार से क्या उम्मीद कर सकती हैं ? उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स और डॉक्टर मरीजों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं. गरीब तबके के लोग जिला अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं लेकिन उन्हें निराश होकर लौटाना पड़ता है.

जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान

पढ़ें-बालोद: पुलिस कस्टडी में सब इंजीनियर की मौत, गांव में गुस्से का माहौल

बदहाल व्यवस्था से जनता परेशान

हिंदू सेना के कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे जब ग्रामीण क्षेत्रों में जन आक्रोश हस्ताक्षर अभियान के तहत लोगों से चर्चा करने पहुंच रहे हैं तो उनसे भी कई नई बातें सामने आ रही है. यहां पर इलाज के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है. सरकारी अस्पतालों में लोगों का विश्वास बना रहे इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है. इसकी शिकायत कई बार अधिकारियों से की जा चुकी है, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिला है.

Last Updated : Nov 25, 2020, 5:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details