बालोद: जिला अस्पताल में पिछले कई दिनों से अव्यवस्था की शिकायतें सामने आ रही है. असुविधाओं को लेकर लगातार विवाद की स्थिति जिला चिकित्सालय में देखने को मिल रही है.अब समाजसेवी संगठनों ने भी जिला चिकित्सालय के खिलाफ मोर्चा खोल दिया हैं. हिंद सेना द्वारा जिला चिकित्सालय के खिलाफ जनाक्रोश हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है. उनका कहना है कि जिला अस्पताल में इलाज के दौरान अक्सर लापरवाही की शिकायत मिल रही है. मरीजों के साथ दुर्व्यवहार की खबरें भी सामने आई है, जिसकी वजह से वे आंदोलन करने को बाध्य है.
'डॉक्टर निजी क्लिनिक पर दे रहे ध्यान'
हिंदू सेना के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि जिला अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर खुद का क्लीनिक और मेडिकल स्टोर्स चला रहे हैं. जो सेवा उन्हें शत प्रतिशत जिला चिकित्सालय में देनी चाहिए वह अपने निजी अस्पतालों में दे रहे हैं. ऐसे में मरीज सरकार से क्या उम्मीद कर सकती हैं ? उन्होंने बताया कि स्टाफ नर्स और डॉक्टर मरीजों के साथ अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं. गरीब तबके के लोग जिला अस्पताल में इलाज के लिए आते हैं लेकिन उन्हें निराश होकर लौटाना पड़ता है.