बालोद : जिले में शराब बिक्री को लेकर सामाजिक संगठन हिन्द सेना ने 'हस्ताक्षर अभियान' की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत हिन्द सेना के कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं से मिल रहे हैं. उनसे मिलकर वे शराब विक्रय संबंधी जानकारी ले रहे हैं ताकि ग्रामीण अंचलों में अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जा सके. अबतक जगन्नाथपुर और जगतरा की महिलाओं ने 'हस्ताक्षर अभियान' में हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है.
सामाजिक संगठन हिन्द सेना के कार्यकारी अध्यक्ष तरुण नाथ योगी ने बताया कि गांव में अवैध शराब बिक्री को लेकर लगातार शिकायतें आ रही थी. संगठन ने महिलाओं से मिलकर अवैध शराब की बिक्री के संबंध में जानकारी ली. जिसमें महिलाओं का भरपूर सहयोग मिला. अब ग्रामीण भी अपने गांव का वातावरण सुधारने के लिए आगे आ रहे हैं. लगातार शिकायत मिल रही थी कि ग्रामीण क्षेत्र के कुछ लोग शराब दुकान से भारी मात्रा में शराब लाकर अधिक कीमत पर शराब बेचकर फायदा कमा रहे थे. अवैध शराब की बिक्री के कारण गांव में शराब पीने वालों की संख्या बढ़ रही थी. इस कारण गांव का वातावरण खराब हो रहा था.