छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेगी दुकानें - कोविड गाइडलाइन

बालोद में बढ़ते कोरोना संक्रमण की वजह से सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है. वहीं कोविड गाइडलाइंस का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है.

corona virus in balod
कोरोना का कहर

By

Published : Apr 7, 2021, 3:27 PM IST

Updated : Apr 7, 2021, 6:25 PM IST

बालोद:कोरोना के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. बालोद में एक ही दिन में 283 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब कलेक्टर से समय सीमा में दुकान खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं. बालोद जिले में सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक दुकान खोलने का आदेश जारी किया गया है.

बालोद में सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेगी दुकानें

दो गांव बने कंटेनमेंट जोन

बालोद जिले के 2 गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. यहां बड़ी संख्या में कोरोना से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके साथ ही जिला अस्पताल में भी 3 लोगों के कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है. बालोद जिले में भी लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जाने लगी है. सभी दुकानों को सुबह 6 से शाम बजे तक वहीं पार्सल की सुविधा के साथ रात 8 बजे तक खोलने का आदेश जारी किया गया है. जिसमें होटल-रेस्टोरेंट आदि शामिल है.

कोरोना पर मीटिंग खत्म, संक्रमण की रफ्तार रोकने को लेकर चर्चा

बिना मास्क वालों पर कार्रवाई

बिना मास्क घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. ताकि लोग मास्क का उपयोग करें. अब बालोद जिले में बाहर से आने वाले लोगों पर निगरानी भी तेज कर दी गई है.

Last Updated : Apr 7, 2021, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details