बालोद:जिले के गुंडरदेही क्षेत्र में गुरुवार को प्रशासन ने प्रतिबंधित किए गए दुकानों पर कार्रवाई करते हुए 10 दुकानों को सील कर दिया. यह दुकानें प्रतिबंधित श्रेणी में आती हैं, बावजूद इसके दुकानदार दुकान खोलकर बैठते थे. तहसीलदार अश्वन कुमार पुसाम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. साथ ही इस कार्रवाई के बाद से नगर में हलचल की स्थिति निर्मित हो गई है. वहीं सभी दुकानदार इससे सतर्क हो गए हैं.
बालोद: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 दुकानदारों की दुकानें सील
गुंडरदेही में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 10 दुकानदारों की दुकान को सील कर दिया गया है. तहसीलदार अश्वन कुमार पुसाम के नेतृत्व में कार्रवाई की गई् है.
तहसीलदार अश्वन कुमार पुसम ने बताया कि, लगातार चेतावनी और प्रशासनिक एडवाइजरी जारी होने के बावजूद भी दुकानदारों ने नियमों को ताक में रखकर अपना दुकान खोला था जिन पर कार्रवाई की गई है. लगभग 10 दुकानों में सील करने की कार्रवाई की गई है. सिर्फ आवश्यक चीजों के दुकान खुले रहने थे, लेकिन कई इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान, ऑटो पार्ट्स की दुकान और बुक डिपो भी खुले थे.
प्रशासन ने 2 दिन पूर्व मीडिया के माध्यम से यह एडवाइजरी जारी की थी कि कुछ दुकानों को ढील दी गई है, लेकिन कई दुकानदार जानबूझकर दुकान खोलने लगे हैं और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.