बालोद:शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय से सटे झलमला चौक पर षड्यंत्रकारियों के नाम का पुतला दहन किया. शिवसेना के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि, बीजेपी अपना फायदा देख रही है, इसलिए कंगना-शिवसेना के मुद्दे को उठा रही है.
छत्तीसगढ़ शिवसेना के सह सचिव शंकर चेनानी ने करणी सेना को भी आड़े हाथो लिया. पुतला दहन करते वक्त पुलिस और शिवसेना कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झटकी भी हुई. बाद में पुलिस ने पुतले के शिवसेना कार्यकर्ताओं से छीनकर नहर में फेंक दिया.
पुतला दहन के दौरान शिवसेना ने करणी सेना को आड़े हाथो लेते हुए खोखले हिंदुत्व की विचारधारा का संगठन बताया. शिवसैनिकों ने करणी सेना पर महाराष्ट्र को बदनाम करने की साजिश रचने का आरोप भी लगाया है. शिवसैनिकों ने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए.