बालोद:डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम मुडखुसरा में निर्माण कार्य के दौरान खोदाई की गई. इस दौरान जब शिवलिंग निकला, तो खुदाई कार्य में लगे मजदूरों ने इसे आस्था से जोड़ कर देखा. मजदूरों ने वहीं पर पूजा अर्चना करनी शुरू कर दी. दरअसल मजदूरों जब खोदाई कर रहे थे तो अचानक से कठोर हिस्सा दिखा. इस पर सावधानी से खोदाई करते हुए उस जगह से शिवलिंग को निकाला है.
पुराना मंदिर तो नहीं, होगी जांच:खोदाई की जगह से शिवलिंग निकला, तो कई तरह के कयास लगाए जाने लगे. पुराने कैलेंडर, पुराने नक्शे भी निकालकर जांच पड़ताल की जा रही है. इस जगह पर प्राचीन समय में मंदिर होने की भी बात कही गई. हालांकि अब तक मंदिर होने की पुष्टि नहीं हो पाई है.
पुरातत्व विशेषज्ञों द्वारा की जाएगी जांच: अभी तक शिवलिंग को लेकर किसी तरह की कोई भी बात सामने नहीं आई हैं. प्रशासनिक अधिकारियों से जब इस संदर्भ में चर्चा की गई, तो उन्होंने बताया कि "शिवलिंग की जांच के लिए उसे पुरातत्वविदों के पास भेजा जाएगा. तब इसकी पूरी जानकारी लग पाएगी." गांव के सरपंच अवधेश कुमार ने बताया कि "शिवलिंग को फिलहाल पुल निर्माण कार्य के किनारे रखा गया है. आगे उस पर निर्णय लिया जाएगा."