बालोदः जिले के गुरुर विकासखंड के ग्राम धानापुरी में वन विभाग द्वारा वन महोत्सव का आयोजन किया. यहां स्कूली बच्चे, आम जनता और प्रशासनिक अधिकारियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर वन और जल संरक्षण के लिए लोगों को प्रेरित किया. सूबे की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया भी यहां शामिल हुई और बेल का पौधा रोपित कर वन महोत्सव का लोकार्पण किया.
स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकाल लोगों को किया वन एवं जल संरक्षण के लिए प्रेरित - वन विभाग
स्कूली बच्चे, आम जनता व प्रशासन ने बढ़ चढ़कर वन महोत्सव में लिया हिस्सा. स्कूली बच्चों ने जागरूकता रैली निकालकर वन एवं जल संरक्षण के लिए लोगो को किया प्रेरित.
वन महोत्सव में पहुंची मंत्री अनिला भेड़िया
मंत्री ने की सराहना
वन महोत्सव को संबोधित करते हुए अनिला भेड़िया ने कहा कि यह एक अच्छा विषय है कि प्रशासन और वन विभाग द्वारा जल संरक्षण और वन सरंक्षण को लेकर लगातार सराहनीय प्रयास किए जा रहे हैं. जल संरक्षण को लेकर बालोद जिला तीसरे स्थान पर है.
Last Updated : Jul 28, 2019, 5:13 PM IST