बालोद:बालोद के पशुधन विकास विभाग के तहत किसानों को उन्नत खेती का गुर सीखाने के लिए टूर पर ले जाना था. लेकिन यहां अधिकारियों की मिलीभगत का आरोप लगा है. आरोप है कि अधिकारी अपने चहेतों को भ्रमण पर ले गए. जो असल में किसान हैं वह टूर से छूट गए. बालोद जनपद और गुरुर जनपद दोनों जगह पर मनमाने ढंग से यह काम किया गया. यहां अधिकारियों पर आरोप लगा है कि उन्होंने मनमाने ढंग से किसानों को भ्रमण पर न ले जाकर अपने चहेते लोगों को टूर पर ले जाने का कार्य किया.
किसानों के भ्रमण के नाम पर घपला: बालोद जनपद पंचायत से टीडी देवांगन को भ्रमण का प्रभारी बनाया गया था. जबकि गुरुर जनपद से पीएन गुप्ता को भ्रमण का प्रभारी बनाया गया. पशुधन विकास विभाग के नोडल अधिकारी टीडी देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि "एक परिवार से केवल एक ही व्यक्ति को भ्रमण में जाना था परंतु कुछ जगहों पर तो पूरे परिवार को भ्रमण में ले जाया गया. जिसमें एक किसान भी शामिल नहीं है"
गुरुर क्षेत्र में सबसे ज्यादा हुई गड़बड़ी:भ्रमण के नाम पर सबसे ज्यादा मनमानी बालोद जिले के गुरुर जनपद में देखी गई. जहां पर सभी जनपद सदस्यों एवं उनके परिजनों को भ्रमण में ले जाया गया है. एक तरफ किसानों को ले जाने का दावा पशुधन विकास विभाग कर रही है. जब नोडल अधिकारी टीडी देवांगन को भ्रमण के विषय में बालोद जनपद के संदर्भ में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि "यहां पर केवल जनपद सदस्य और कुछ सरपंचों को ले जाया गया है तो उन्होंने सिरे से मामले को खारिज करते हुए कहा कि सरपंच भी तो किसान हैं"