छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Satpal Maharaj Attacks Bhupesh Government : 'भूपेश राज में छत्तीसगढ़ में हुआ घोटाला, बीजेपी की डबल इंजन सरकार आई तो होगा विकास' : सतपाल महाराज - कुकुरदेव मंदिर

Satpal Maharaj Attacks Bhupesh Government उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल जी महाराज बालोद जिले के डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे.जहां सतपाल जी महाराज ने प्रदेश की भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला.Dondilohara Assembly Seat 2023

Satpal Maharaj Attacks Bhupesh Government
भूपेश राज में छत्तीसगढ़ में हुआ घोटाला

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 30, 2023, 9:24 PM IST

बालोद :डौंडीलोहारा विधानसभा सीट पर देवलाल ठाकुर के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने भूपेश सरकार पर जमकर हमला बोला. सतपाल महाराज ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 5000 करोड़ का चावल घोटाला हुआ है. 2161 करोड़ का शराब घोटाला हुआ है. 540 करोड़ का कोयला घोटाला हुआ है. 1300 करोड़ का गठन घोटाला हुआ है. जो पैसा आपके विकास में खर्च होना चाहिए था.वो घोटाले में चला गया.

छत्तीसगढ़ में लाए डबल इंजन की सरकार :सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में डबल इंजन सरकार होने की वजह से पहाड़ों में भी रेल चलने लगी है. यहां पर यदि डबल इंजन की सरकार बनती है तो केंद्र की सारी योजनाएं केंद्र की सारी सहायता सीधे-सीधे लोगों तक पहुंचने लगेगी. आ

'' यदि सरकार बदलती है तो मोदी जी के नेतृत्व में ढेर सारा विकास होगा. आज हम मिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर बढ़ रहे हैं. सभी देश हमें हथियार जहाज सहित सभी सहायता देने को तैयार हैं. यह सब केवल मोदी जी के नेतृत्व में हो पाया है.''सतपाल महाराज,कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड


छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण बड़ा मुद्दा :सतपाल महाराज के मुताबिक छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है. किसकी सरकार में सबसे ज्यादा धर्मांतरण हुए यह जांच का विषय है. सनातन संस्कृति सबसे प्राचीन संस्कृति है. हमें गर्व है कि हम इस संस्कृति से जुड़े हुए हैं.इस सनातन का ना आदि है ना अंत है. सबसे पौराणिक यह संस्कृति है. यह सिद्ध वेदों से जुड़ी हुई है.

अनुयायियों से सतपाल महाराज ने की मुलाकात :सतपाल महाराज ने इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी देवलाल ठाकुर के पक्ष में मतदान करने की अपील की. उन्होंने प्राचीन कुकुरदेव मंदिर के सामने मंच लगाकर जनता को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार आने पर दोगुनी गति से विकास होगा.

Devendra Fadnavis In Dhamtari: धमतरी पहुंचे बीजेपी स्टार प्रचारक देवेन्द्र फडणवीस का कांग्रेस पर वार, राहुल गांधी और भूपेश बघेल को बताया गजनी
Triangular Contest In Patan: पाटन में होगा त्रिकोणीय मुकाबला, चाचा भतीजे के बीच अमित जोगी भी मैदान में कूदे
Senior Leaders In CG Poll :छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में सीनियर लीडर्स भी दिखाएंगे दम, जानिए टिकट देने में कौन सी पार्टी रही आगे



आपको बता दें की डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र में सतपाल जी महाराज के लाखों की संख्या में अनुयाई हैं. जब उनके आगमन की जानकारी मिली तो हजारों की संख्या में उनके अनुयाई उनसे मिलने पहुंचे. जहां सतपाल जी महाराज ने आश्रम में अपने अनुयायियों को समय भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details