बालोद: जिले के हर्राठेमा इलाके में इन दिनों मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम को धूमिल किया जा रहा है. बेखौफ रेत माफिया प्रदेश के मुखिया के नाम का उपयोग कर रेत की धड़ल्ले से तस्करी कर रहे हैं. जिस पर कांग्रेस की लगातार किरकिरी हो रही है.
सीएम का नाम लेकर चल रहा रेत उत्खनन हर्राठेमा सरपंच अमृता नेताम ने बताया कि यहां पर अवैध खनन की शिकायत हमें जैसे ही मिली हमने पुलिस थाना, जनपद कार्यालय और एसडीएम ऑफिस सहित अन्य जगहों पर लिखित शिकायत कर दी. इसके साथ ही ग्राम स्तर पर भी बैठक रखी गई है.
पढ़ें : दिल्ली जाएंगे सीएम भूपेश बघेल, आला नेताओं से करेंगे मुलाकात
रेत माफिया सीएम के नाम को कर रहे बदनाम
वहीं मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा कि रोज यहां से रात में रेत लेकर कई गाड़ियां निकल रही है. हम प्रशासन से चर्चा कर जल्द कार्रवाई की मांग करेंगे. साथ ही उन्होंने कहा कि रेत माफिया सीएम और कांग्रेस की छवि धूमिल करने की साजिश रच रहे हैं.
प्रशासन भी हटती रही पीछे
सरपंच अमृता नेताम ने कहा कि इस मामले में प्रशासन भी अपने हाथ खींचती रही और जिला प्रशासन की तरफ से भी कोई एक्शन नहीं लिया गया, जिससे माफियाओं का हौसला बढ़ता गया. रेत तस्करी को लेकर न तो खनिज विभाग न तो राजस्व और न ही पुलिस विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई की गई, जिससे जिला प्रशासन पर प्रश्नवाचक चिन्ह खड़ा हो रहा है.