छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में आर्थिक संकट से जूझ रहे सैलून संचालकों ने लगाई प्रशासन से गुहार - बालोद न्यूज

बालोद में आर्थिक संकट से जूझ रहे सैलून संचालकों ने जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है. सेन समाज का कहना है कि बढ़ते संक्रमण के बीच पिछले डेढ़ साल से सैलून व्यवसाय पर संकट छाया हुआ है. जिससे समाज के लोगों की परेशानिया बढ़ गई है. समाज बैंक और साहूकारों के कर्ज में डूब गया है.

Lockdown in Balod
बालोद में लॉकडाउन

By

Published : May 17, 2021, 11:05 PM IST

बालोदः जिले के साथ-साथ पूरे देश में पिछले डेढ़ साल से कोरोना संकट छाया हुआ है. बढ़ते संक्रमण के बीच सैलून व्यवसाय संकट में आ गया है. कोरोना महामारी के कारण अन्य प्रतिष्ठानों के साथ सैलून दुकान के संचालन में भी पाबंदी लगाई गई है. इसे लेकर सैलून संचालकों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है.

समाज के लोगों ने बताया कि फिर एक बार सरकार ने लाकडाउन घोषित कर सैलून व्यवसाय को संकट में डाल दिया है. रोजगार छिन जाने से सेन समाज की परेशानियां बढ़ गई है. समाज के लोग बैंक और निजी तौर पर कर्ज उठाकर अपनी दुकान संचालन कर रहे थे. इस व्यवसाय के भरोसे उनके परिवार का गुजर बसर चलता था, लेकिन कोरोना काल में पिछले एक साल से काम न होने के कारण वे दुकान का किराया भी नहीं चुका पा रहे हैं. ऐसे में बैंक का कर्ज भरना भी मुश्किल हो गया है.

सेन नाई समाज का टूट रहा सब्र का बांध

सैलून व्यवसाय भले ही आवश्यक श्रेणी में नहीं आता है. परंतु परिवार का पेट पालने के लिए काम तो करना होगा. पिछले एक वर्ष से स्थिति गंभीर बनी हुई है. अब समाज के लोगों को अपना परिवार चलाना मुश्किल हो रहा है. महामारी के इस दौर में बदहाली से गुजर रहे सेन समाज के लोग आर्थिक पैकेज की मांग कर रहे हैं. सेन समाज के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष संतोष कौशिक ने बताया कि अब परेशानियां कफी बढ़ गई है. सेन समाज के सब्र का बांध टूट गया है. 20 मई तक सरकार नाई परिवार को आर्थिक पैकेज प्रदान करे, नहीं तो वे आंदोलन करने को विवस हो जाएंगे. सैलून खोलने की अनुमति प्रदान दे नहीं तो सेन समाज के लोग सड़क पर उतर कर धरना-प्रदर्शन और भूख हड़ताल करेंगे.

बस्तर में आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों ने 6 घंटे व्यापार की मांगी इजाजत

सरकार से मदद की लगाई गुहार

सेन समाज के पूर्व उपाध्यक्ष का कहना है कि पिछड़े साल तीन महीने सैलून दुकान बंद है. इस साल भी लगभग डेढ़ महीने से दुकानदारी बंद करा दी गई. आर्थिक तंगी की मार से समाज परेशान हैं, परिवार पालने मे समस्या आ रही है. सरकार और जिला प्रशासन से ये लोग कई बार गुहार कर चुके हैं. बावजूद इसके प्रशासन में बैठे अधिकारी और सरकार के मंत्री, विधायक उनकी मजबूरियों को नहीं सुन रहे हैं.

आर्थिक संकट से जूझ रहे सेन समाज के लोग

कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के चलते सैलून व्यवसाय से जुड़े लोग के परिवार आर्थिक संकट में हैं. सेन समाज के लोगों का कहना है कि कुछ युवा इस व्यवसाय से जुड़े थे. परंतु गत एक वर्ष से स्थिति गंभीर बनी हुई है. अब नौबत यह आ गई कि इस व्यवसाय से जुड़े कुछ युवक मजबूरन गलत राह पकड़ रहे हैं. इस स्थिति को देखकर सैलून व्यवसाय करने वालों के बारे में प्रशासन को गंभीरता से विचार करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details