छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

sahara agents protest बालोद में सहारा के एजेंटों का प्रदर्शन, कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा - sahara shri subrata roy sahara

sahara agents protest बालोद में सहारा प्रमुख सुब्रत राय के विरोध में नारे लगे. दरअसल जिले भर के सहारा के अभिकर्ता वाहन रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने जमकर नारेबाजी की और "जब तक पैसा वापसी नहीं तब तक मतदान नहीं" जैसे नारे लगाए. यहां पर अभी कर्ताओं ने बताया कि वे सभी सहारा इंडिया परिवार के अभिकर्ता थे. protest against Sahara in Balod लेकिन अब वे 3 साल से बेरोजगार हो चुके हैं. उनके द्वारा जो पैसा संस्थान में जमा कराया गया था. उनकी वापसी नहीं हो पा रही है. जिसके कारण उनके आर्थिक स्थिति खराब है. बालोद जिले के लगभग 70 से 80 हजार निवेशक अपना पैसा लगाए हुए हैं. balod news update

Demonstration of agents against Sahara Company
सहारा कंपनी के खिलाफ अभिकर्ताओं का प्रदर्शन

By

Published : Dec 13, 2022, 4:47 PM IST

Updated : Dec 13, 2022, 4:54 PM IST

सहारा कंपनी के खिलाफ अभिकर्ताओं का प्रदर्शन

बालोद:sahara agents protest मामले मेंअभिकर्ता तरुण कुमार देवांगन ने जानकारी देते हुए बताया कि "हम सब अभी अभिकर्ताओं ने आम जनता का पैसा और स्वयं के खून पसीने की कमाई को सहारा इंडिया में जमा किया था. आज उसका मैच्योरिटी दिनांक पूर्ण हो चुका है. बावजूद इसके राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. रोजाना हम कार्यालयों के चक्कर काट काट कर थक गए हैं. प्रशासन सुप्रीम कोर्ट की दुहाई देता है. इन सब के कारण अभिकर्ता और ग्राहकों के बीच तनातनी की स्थिति निर्मित हो रही है." balod news update

यह भी पढें: बालोद के तांदुला जलाशय का होगा कायाकल्प,कलेक्टर कुलदीप शर्मा ने उठाया बीड़ा


रुक रही शादियां, मकान पड़े सूने:अभिकर्ता तरुण साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि "जमा पैसों के कारण घर परिवार के काम रुक रहे हैं. शादी ब्याह के काम रुके पड़े हैं. मकान सूने पड़े हैं. क्योंकि 3 माह से तो अभिकर्ता मानव बेरोजगार ही हो गए हैं. हमें और कोई काम भी नहीं आता. लगातार प्रशासन के चक्कर काट रहे हैं. सहारा इंडिया कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. कुछ जगहों पर पैसे की वापसी हुई है. परंतु बालोद जिले में तो कुछ भी सुनाई नहीं पड़ रहा है. इसलिए आज हम वहां रैली के माध्यम से यहां कलेक्टर से गुहार लगाने पहुंचे हुए हैं."(Subrata Roy is an Indian businessman)

इस मामले में अब तक जिला प्रशासन की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है. सहारा के एजेंट अपने भुगतान पर अड़े हुए हैं.

Last Updated : Dec 13, 2022, 4:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details