बालोद: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बालोद नगरीय निकाय क्षेत्र का विकास कार्य शुरू हो गया है. मंगलवार को डामरीकरण करने की शुरुआत बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा एवं पूर्व विधायक भैयाराम सिन्हा ने की. बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि" शहर के लोग धूल से परेशान थे. इससे राहत मिले इस दिशा में यह बालोद नगर पालिका की पहल है. यह ऐसे व्यस्ततम मार्ग है जहां पर डामरीकरण सड़क की आवश्यकता थी. आज यह मांग पूरा होने जा रहा है और नगरपालिका भी इसके लिए तत्पर है. जल्द से जल्द इन सभी कामों को गुणवत्ता पूर्वक ढंग से पूरा कराया जा रहा है."
80 लाख की लागत से सड़क निर्माण: नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि" बालोद नगर में 80 लाख रुपए की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 933 से लेकर जय स्तंभ चौक तक एवं घड़ी चौक से लेकर मधुर चौक तक डामरीकरण का कार्य किया जाएगा. इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा भी मौजूद रहे. विधि विधान से पूजा अर्चना की गई और आज से ही काम शुरू कर दिया गया है."