Dalli Chowk To Pararas In Balod: बालोद में दल्ली चौक से पाररास तक जल्द शुरू होगा सड़क बनाने का काम - विकास चोपड़ा नगर पालिका अध्यक्ष
Dalli Chowk To Pararas In Balod:बालोद के लोगों को जल्द ही एक चौड़ी और सुंदर सड़क मिलेगी. दल्ली चौक से पाररास तक बहुत जल्द सड़क निर्माण का काम शुरू होगा. रोड के दोनों तरफ गार्डन भी बनाया जाएगा. Balod news
बालोद: बालोद शहर वासियों की पुरानी मांग अब जल्द ही पूरी हो जाएगी. शहर के दल्ली चौक से लेकर पाररास रेलवे फाटक तक सड़क चौड़ीकरण का काम किया जाएगा. सड़क के दोनों ओर ड्रेनेज सिस्टम और सुंदरता के लिए गार्डनिंग की भी व्यवस्था की जाएगी. सड़क बनने से शहरवासियों को ट्रैफिक की समस्या से मुक्ति मिलेगी.
यातायात संबंधी समस्या होगी खत्म:दल्ली चौक से लेकर पाररास रेलवे फाटक रोड पर आम तौर पर ट्रैफिक काफी ज्यादा रहता है. जिससे इस रोड की हालत खराब और बदहाल होते जा रही है. यहां से गुजरने वाले आसपास के लोग कई दिनों से सड़क को ठीक करने की मांग कर रहे थे. जिस पर नगर पालिका ने एक्शन लिया. जल्द ही अब लोगों को अच्छी सड़क मिलेगी. ट्रैफिक की समस्या भी दूर होगी.
दल्ली चौक से रेलवे फाटक तक रोड चौड़ीकरण और सौंदर्य करण के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग के साथ मिलकर हमने मौके का एस्टीमेट तैयार कराया. इसके लिए मैंने भेंट मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मांग की गई थी. स्थानीय विधायक संगीता सिन्हा को भी इसके बारे में बताया गया था. इस रोड में सड़क चौड़ीकरण, लाइटिंग और नया ड्रेनेज सिस्टम बेहद जरूरी है. इसके बन जाने से शहर की सुंदरता बढ़ेगी. साथ ही नया ड्रेनेज सिस्टम डेवलप हो जाने से आसपास के वार्डों में जल निकासी की समस्या का समाधान हो जाएगा.-विकास चोपड़ा, नगर पालिका अध्यक्ष
जल्द शुरू होगा काम:बालोद मेंसड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरफ से 8 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिली है. सीएम भूपेश बघेल ने इसका भूमि पूजन भी कर दिया है. अब जल्द काम शुरू किया जाएगा. सड़क बन जाने से पैदल से लेकर दो पहिया और चार पहिया वाहन सभी को आने-जाने में काफी सहूलियत होगी.