छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बालोद में ट्रक की चपेट में आने से महिला टीचर की मौत, दूसरी घायल, पेपर चैक करने स्कूटी से जा रहे थे स्कूल - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र

बालोद में सड़क हादसा कम होने का नाम नहीं ले रहा. जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 पर आज सामने से आ रही ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिला टीचर्स को कुचल दिया. जिससे एक महिला टीचर की मौत हो गई. दूसरी महिला टीचर गंभीर रुप से घायल है.

Road accident in Balod
बालोद में सड़क हादसा

By

Published : Apr 2, 2023, 1:54 PM IST

बालोद:बालोद में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है. दोनों महिलाएं शिक्षिका थीं. ये दोनों स्कूटी से पेपर जांचने जा रही थी. सामने से आ रही ट्रक की चपेट में ये दोनों शिक्षिकाएं आ गई.

बालोद में सड़क हादसा:बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के भरदा गांव में हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी सवार दो शिक्षिका ट्रक की चपेट में आ गई. मौके पर ही एक शिक्षिका (नीता बघेल) की मौत हो गई, जबकि दूसरी शिक्षिका (मीना साहू) गंभीर रूप से घायल है. मीना साहू को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसा इतना भीषण था कि नीता बघेल का सर पूरी तरह से कुचला गया था. तीन ट्रक लगातार सामने से आ रहे थे कि स्कूटी में सवार दोनों शिक्षिकाएं इसकी चपेट में आ गईं.

यह भी पढ़ें:jashpur pahadi korwa suicide जशपुर में पहाड़ी कोरवा परिवार के 4 लोगों ने की खुदकुशी, 2 बच्चे भी शामिल

टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष थी मृतका:भीषण सड़क हादसे में जिस शिक्षिका की मृत्यु हुई है, वो टीचर्स एसोसिएशन की अध्यक्ष थीं. वो चंदन बिरही गांव में पदस्थ थीं. जबकि दूसरी शिक्षिका बोहारडीह गांव की रहने वाली है. दूसरी शिक्षिका को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरुर से रेफर कर दिया गया है. ये दोनों शिक्षिकाएं पेपर जांचने के लिए जा रही थीं. इसी दौरान भरदा में ट्रक की चपेट में आ गई.

दूसरी शिक्षिका की हालत गंभीर:जिस शिक्षिका की मौत हुई है, वो पति से अलग रहती थी. अपने बच्चों के साथ नीता बघेल मायके में रहती थी. दूसरी शिक्षिका ग्राम बोहारडीह की रहने वाली है. उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. मृत शिक्षिका का पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details