बालोद:बालोद में भीषण सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है. दोनों महिलाएं शिक्षिका थीं. ये दोनों स्कूटी से पेपर जांचने जा रही थी. सामने से आ रही ट्रक की चपेट में ये दोनों शिक्षिकाएं आ गई.
बालोद में सड़क हादसा:बालोद जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के भरदा गांव में हनुमान मंदिर के सामने स्कूटी सवार दो शिक्षिका ट्रक की चपेट में आ गई. मौके पर ही एक शिक्षिका (नीता बघेल) की मौत हो गई, जबकि दूसरी शिक्षिका (मीना साहू) गंभीर रूप से घायल है. मीना साहू को प्राथमिक इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया गया. हादसा इतना भीषण था कि नीता बघेल का सर पूरी तरह से कुचला गया था. तीन ट्रक लगातार सामने से आ रहे थे कि स्कूटी में सवार दोनों शिक्षिकाएं इसकी चपेट में आ गईं.