बालोद:जिले के महामाया थाना क्षेत्र अंतर्गत बम्हनी कोपेडेरा मार्ग पर मंगलवार रात 9 बजे सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चारों घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार संदीप कुमार उत्तर बस्तर कांकेर के ग्राम पर्रेकोड़ो निवासी नलकसा से मड़ई मेला देखकर अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान बम्हनी से अपने गांव कोपेडेरा जा रहे संतराम की बाइक के जोरदार टक्कर हो गई.
शादी का निमंत्रण छोड़ने जा रहे थे संतराम:पुलिस ने मोटरसाइकिल की जांच पड़ताल की तो पता चला कि संतराम की बाइक में एक शादी का निमंत्रण कार्ड था, जिसे लेकर वे लोग जा रहे थे. अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादी कार्ड छोड़ने जा रहे थे, लेकिन उससे पहले ही संतराम हादसे का शिकार हो गए.
Road Accident in Balod: बम्हनी कोपेडेरा मार्ग पर आमने सामने टकराई दो बाइक, 2 ने तोड़ा दम, 4 गंभीर - आमने सामने टकराई दो बाइक
Mahamaya police station area बालोद के महामाया थाना क्षेत्र में मंगलवार रात भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई. सवार चार अन्य घायलों को पुलिस ने हाॅस्पिटल पहुंचाया, जहां चारों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक दोनों बाइक पर तीन तीन लोग सवार थे.
![Road Accident in Balod: बम्हनी कोपेडेरा मार्ग पर आमने सामने टकराई दो बाइक, 2 ने तोड़ा दम, 4 गंभीर Road Accident in Balod](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17758316-thumbnail-4x3-img.jpg)
Korar Road Accident Inside Story: 9 दिन बाद था ईशान का जन्मदिन, और आ गई बुरी खबर
इतनी जोरदार टक्कर कि दो लोगों की फौरन हो गई मौत:जानकारी के अनुसार जिन दो व्यक्तियों की मौत हुई है, वही दोनों बाइक चला रहे थे. दोनों बाइक पर तीन तीन लोग सवार थे. टक्कर आमने-सामने सीधी हुई है, जिससे बाइक चला रहे 2 लोग बुरी तरह घायल हुए और उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
घायलों की स्थिति भी बनी हुई है गंभीर:घटना में गंभीर रूप से घायल चारों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है. वहीं दोनों शव को पुलिस ने अस्पताल भिजवाया, जहां बुधवार को उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. पुलिस के मुताबिक "जिन दो लोगों की मौत हुई है, वे ही बाइक चला रहे थे. दोनों गाड़ियों पर तीन तीन लोग सवार थे. बम्हनी कोपेडेरा मार्ग पर टक्कर आमने-सामने हुई, जिससे सामने बैठे 2 लोग बुरी तरह घायल हुए और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया."