बालोद :जिले में लगातार भीषण सड़क दुर्घटनाओं का दौर जारी है. बालोद जिले के पिनकापार चौकी क्षेत्र में भी आज एक सड़क हादसा हुआ है. राजनांदगांव जिले के सिघोला में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप और कार के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार भी चपेट में आ गया. बाइक सवार की हालत नाजुक बनी हुई है. ये घटना जेवरतला रोड से पिनकापार मार्ग पर मुजगहन गांव के पास की है. सभी पीपानगढ़ जिला राजनांदगाव के निवासी बताए जा रहे हैं.
कैसे हुआ हादसा :डौंडीलोहारा विकासखंड के ग्राम मुजगहन के पास चलती पिकअप का पट्टा टूटने से उसमें सवार 15 लोगों को गंभीर चोट आई हैं. पिकअप राजनांदगांव के सिंघोला साहू समाज के सामाजिक कार्यक्रम में जा रहा था.इस कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल भी आ रहे हैं. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंबागढ़ चौकी के पास के ग्राम टिपानगढ़ से सभी निकले थे.
balod : पिकअप और कार में सीधी भिड़ंत, 15 घायल - Pinkapar Chowki area
बालोद में पिकअप वाहन का पट्टा टूटने से गंभीर हादसा हो गया.हादसे में पिकअप और कार की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें पिकअप में सवार लोगों को गंभीर चोट आई है.
ये भी पढ़ें- कूलर ने ली युवक की जिंदगी
बाइक सवार भी चपेट में आए :चौकी प्रभारी नंदलाल साहू ने बताया कि ''भीषण सड़क दुर्घटना है. दो बाइक सवार भी दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की चपेट में आ गए. फिलहाल सभी के इलाज को लेकर प्रयास किए जा रहे हैं.11 लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है बाकी लोगों का इलाज जारी है. अभी तक किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है.'' आपको बता दें कि अक्सर तेज रफ्तार ही हादसे की वजह बनती है. इस मामले में भी पिकअप की तेज रफ्तार के कारण हादसा हुआ है.