छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धान व्यापारियों पर कार्रवाई का विरोध, फुटकर व्यापारियों ने खोला मोर्चा - बालोद

बालोद के धान व्यापारियों ने सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में प्रदर्शन किया और फुटकर व्यापारियों के लिए धान की लिमिट 3 क्विंटल से बढ़ाकर 100 क्विंटल करने की मांग की.

Retail businessman angry over paddy operation
फुटकर व्यापारी का आक्रोश

By

Published : Nov 27, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Nov 27, 2019, 10:43 PM IST

बालोद: बालोद ज़िले में धान व्यापारियों पर नकेल कसने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिसकी वजह से किसान और व्यापारी आंदोलन की राह अपनाने लगे हैं. धान के फुटकर व्यापारी बालोद के सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में इक्ट्ठा हुए. और धान के फुटकर व्यापारी के लिए धान खरीदी की लिमिट बढ़ाने की मांग की.

फुटकर व्यापारी का आक्रोश

वहीं जिला धान व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष कन्हैया लाल साहू ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिससे छोटे बड़े फुटकर व्यापारी काफी परेशान हैं, और व्यापार नहीं कर पा रहे हैं, उन्होंने बताया कि गाड़ियों को 5 महीना न छोड़ने का आदेश भी दिया है जिससे हम परेशान हैं.

धान के फुटकर व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से उनके लिए धान की लिमिट 3 क्विंटल से बढ़ाकर 100 क्विंटल करने की मांग की. ताकि किसी तरह की कोई समस्या ना हो साथ ही उन्होंने पकड़े गए वाहनों को तत्काल छोड़ने की मांग की. फुटकर व्यापारियों ने शासन, प्रशासन पर भी आरोप लगाया कि इस तरह जबरदस्ती कार्रवाई करना उचित नहीं है.

Last Updated : Nov 27, 2019, 10:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details