बालोद: बालोद नगर पालिका (Balod Municipality) क्षेत्र अंतर्गत वार्ड क्रमांक 16 (Ward number 16) की महिलाएं और पुरुष लो वोल्टेज (low voltage) की समस्या लेकर विद्युत विभाग (electrical department) कार्यालय पहुंचे. वार्ड वासियों ने बताया कि 2 साल से वे लोग वोल्टेज की समस्या से जूझ रहे हैं. ना तो कूलर पंखे चलते हैं. ना तो टीवी देख सकते हैं. कई कई बार तो बोर तक नहीं चलता जिससे पेयजल की समस्या उत्पन्न होती है. वार्ड वासियों ने कहा कि यदि हमारी समस्या को 2 महीने के भीतर नहीं सुलझाया जाता है, तो हम उग्र प्रदर्शन करेंगे. पार्षद दीप्ति शर्मा ने बताया कि सबसे ज्यादा एक साल से समस्या में बढ़ोतरी हुई है. हम आवेदन निवेदन कर-कर थक गए हैं. परंतु विद्युत विभाग किसी तरह का कोई ध्यान नहीं दे पा रहा है. कुछ लोगों के अतिक्रमण के कारण जो सप्लाई केबल लाने का कार्य होना था वह भी नहीं हो पा रहा है.
एक साल से लगा है ट्रांसफार्मर