छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

खतरा टला! बालोद में मृत कौओं की बर्ड फ्लू रिपोर्ट निगेटिव - Bird flu not found in Chhattisgarh

बालोद में लगातार हो रहे कौओं की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही है. सैंपल लेकर जांच के लिए बालोद भेजा गया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी कौओं में बर्ड फ्लू के वायरस नहीं पाए गए हैं.

report on suspected death of crows is negative in Chhattisgarh
कौओं की रिपोर्ट

By

Published : Jan 11, 2021, 2:33 PM IST

Updated : Jan 11, 2021, 4:36 PM IST

बालोद : छत्तीसगढ़ के लिए राहत की खबर है. बालोद में लगातार हो रहे कौओं की मौत पर बर्ड फ्लू की आशंका जताई जा रही थी. सैंपल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजा गया था. उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है यानी कौओं में बर्ड फ्लू के वायरस नहीं पाए गए हैं. रिपोर्ट आने के बाद पशुपालन विभाग और जिले के लोगों ने राहत की सांस ली है.

बर्ड फ्लू रिपोर्ट निगेटिव

17 कौओं की हो चुकी है मृत्यु
अब तक बालोद जिले में 17 कौओं की मौत हो चुकी है. गांव पोंडी से 4 कौंवों की मौत की बात सामने आई थी. अब जिला मुख्यालय के वार्ड 2, दल्लीराजहरा में 6 और चिखला कता में 1 कौओं की अचानक मौत से हड़कंप मचा हुआ है.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू की दस्तक! 2 दिन में बालोद में कुल 13 कौओं की मौत

210 मुर्गियों की मौत

पशुपालन विभाग के पशु चिकित्सक पवन गुप्ता ने बताया कि बालोद जिले में 210 मुर्गियों की भी मौत हो चुकी है. अब तक बालोद जिले में बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं पाए गए हैं और ना ही किसी तरह की पुष्टि हुई है. लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि और भी इस तरह की कोई घटनाएं आती हैं, तो उनका सैंपल लेकर लैब भेजा जाएगा.

अफवाहों से रहें सावधान
बालोद जिले में बर्ड फ्लू के लक्षण और अफवाहों को लेकर यदि किसी को परेशानी हुई तो सबसे ज्यादा मुर्गी पालकों को, अफवाहों के कारण उनके व्यापार में भारी गिरावट देखने को मिला. बर्ड फ्लू के अफवाहों ने उनके व्यापार में मंदी ला दी है.

छत्तीसगढ़ में गाइडलाइन जारी

देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि होने के बाद छत्तीसगढ़ में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. छत्तीसगढ़ पशु संचालनालय की ओर से 9 बिंदुओं पर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया गया है. राज्य के सीमावर्ती इलाकों में अधिकारियों को सक्रिय रहने कहा गया है. गाइड-लाइन में पोल्ट्री फार्म, जू-पार्क, जंगल सफारी में विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए गए हैं.

Last Updated : Jan 11, 2021, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details