बालोद : देश में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. बालोद में भी यह पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इसके साथ ही इस दौरान भगवान जगन्नाथ स्वामी की विशाल रथयात्रा निकाली जाती है. लेकिन इस बार नगर पालिका परिषद ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए रथयात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा. मंदिर समिति और पूर्व पार्षद की मदद से विधि विधान के साथ पूजा संपन्न की जाएगी.
पारंपरिक धार्मिक त्योहारों पर कोरोना संक्रमण का प्रभाव निरंतर देखने को मिल रहा है. नवरात्र में मंदिरों के पट बंद रहे, तो ईद में मस्जिदों में नमाज भी नहीं पढ़ी गई. आने वाले 23 जून को भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा का महापर्व है. पहली बार ऐसा होगा, जब बालोद शहर में रथयात्रा नहीं निकाली जाएगी. यह निर्णय नगर पालिका ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया है. नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने बताया कि भगवान की पूजा अर्चना की जाएगी, लेकिन रथ यात्रा की जो भव्यता हर साल दिखती है, वह नजर नहीं आएगी और जो विधिवत पूजा-अर्चना की जाएगी उसमें सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी ध्यान रखा जाएगा.
पढ़ें- SPECIAL : बिना पुल के रोजाना जोखिम में जान डालने को मजबूर ओड़गी के ग्रामीण, प्रशासन बेखबर