बालोद:जिले के पर्रेगुड़ा गांव में दुर्लभ प्रजाति का जानवर दिखने से अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग की टीम को सूचना दी. वन विभाग की टीम ने दुर्लभ प्रजाति के पैंगोलिन के रूप में पहचान की और उसका रेस्क्यू किया. ग्रामीणों की मानें तो पैंगोलिन को पुराने जमाने में खपरी के नाम से भी जाना जाता था. सांप, छिपकली की तरह दिखने वाला ये जीव स्तनधारी जीवों की श्रेणी में आता है.
जानवर देखने लगी सैकड़ों लोगों की भीड़:पैंगोलिन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. पैंगोलिन का रेस्क्यू कर उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. कुछ ही देर बाद डॉक्टर सहित वन विभाग के बड़े अधिकारियों की टीम भी मौके पर पहुंचेगी.
ईंट भट्ठा संचालकों ने देख:ग्रामीणों के मुताबिक वन क्षेत्र से भटक कर पैंगोलिन गांव में पहुंचा. यह पैंगोलिन एक किसान के बाड़ी में घुस गया. ईंट भट्ठे में काम करने वाले लोगों ने उसे देखा और ग्रामीणों को सूचना दी. ग्रामीणों के लिए यह एक अचरज भरा अनुभव था. कुछ लोग इसे देखकर डर गए थे. हालांकि पैंगोलिन ने किसी भी इंसान को नुकसान नहीं पहुंचाया. बल्कि वह अपनी धुन में इधर उधर भटकता रहा.
बालोद में विचित्र जीव देख मचा हड़कंप
बालोद जिले के पर्रेगुड़ा गांव में अचानक अफरातफरी मच गई. ग्रामीणों ने एक दुर्लभ जानवर को देख लिया. वन विभाग की टीम को तुरंत इसकी सूचना दी. वन विभाग ने उसे रेस्क्यू किया.
यह भी पढ़ें: Summer Season Tips गर्मी के मौसम में शरीर ठंडा रखने के लिए डाइट में करें ये चीजें शामिल
इनकी होती है तस्करी:पैंगोलिन एक स्तनधारी जानवर है. छत्तीसगढ़ में पैंगोलिन की तस्करी भी भारी मात्रा में होती है. यह एक दुर्लभ जानवर है. धमतरी, महासमुंद और जशपुर के जंगलों में भी यह कई बार देखा गया है. कई बार इसकी तस्करी करते लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. इसके खाल से लेकर 11 अंगों की दूसरे राज्यों सहित विदेशों में भी तस्करी की जाती है. इसलिए पैंगोलिन का संरक्षण बेहद जरुरी है.