बालोद: अयोध्या में बनने वाले राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर बालोद में शोभा यात्रा निकाली गई. यात्रा निधि समर्पण सहित अन्य विषयों को लेकर निकाली गई थी. शहर के बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अखाड़ों सहित भगवा रंग में पूरा शहर रंगा हुआ नजर आया. राष्ट्रीय संत और राम मंदिर निर्माण न्यास समिति के राष्ट्रीय सदस्य बाबा राम बालक दास भी शामिल हुए.
राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण को लेकर बालोद में शोभा यात्रा निकाली गई पढ़ें: अलीगढ़ में प्रभात फेरी निकाल कर राम मंदिर के लिए चलाया निधि संग्रह अभियान
बाबा राम बालक दास ने कहा कि कुछ लोग राम मंदिर निर्माण के आयोजन और निधि समर्पण को चंदे का रूप दे रहे हैं. यह चंदा नहीं है. हम पूरे समाज को जोड़ना चाहते हैं. एक धनी परिवार अकेले राम मंदिर का निर्माण कराना चाहता है. हम यह चाहते हैं कि इस पीढ़ी के प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग इस राम मंदिर निर्माण में हो.
पढ़ें: बालोद: अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए भक्तों की बैठक
अयोध्या में बन रहा रामलला का मंदिर
500 साल की इस तपस्या में कई लोग शहीद हुए हैं. मैं 1989-1990 के गोलीकांड का साक्षी रहा हूं. मैंने कोठारी बंधुओं के बहते हुए रक्त को देखा है. पीड़ा देखी है. अब जश्न का समय है. हमारी पीढ़ी का सौभाग्य है. हमें अयोध्या में रामलला का मंदिर बनते देखने को मिल रहा है. केवल 3 साल में ही यह भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा.
'राम मंदिर निर्माण को लेकर करें दान'
राम मंदिर निर्माण को लेकर भव्य शोभा यात्रा ETV भारत के माध्यम से बाबा बालक दास ने जनता से निधि समर्पण की अपील की. राम मंदिर निर्माण में आप सब के सहयोग की आवश्यकता है. हमारे बंधुवर आपके घर में आएंगे. आपको निधि समर्पण करना है. राम मंदिर निर्माण को लेकर दान देना है.
बालोद में शोभा यात्रा निकाली गई भगवा रंग में रंगा शहर
बालोद शहर में देर शाम को शोभा यात्रा निकाली गई थी. डीजे सहित धमाल और अखाड़े की भी प्रस्तुति की गई. महिलाएं, बच्चे सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. लोग गीतों की धुन पर थिरकते हुए नजर आए. लोगों ने कहा कि यह शक्ति नहीं भक्ति का प्रदर्शन है. सभी ने राम मंदिर निर्माण में निधि समर्पण का वचन भी दिया. भव्य शोभा यात्रा के दौरान छोटे-छोटे बच्चे भी अखाड़े की भी प्रस्तुति दी.