छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

सांसद सरोज पांडे ने कृषि कानून का किया समर्थन, किसानों के आंदोलन को बताया विपक्ष की सियासत !

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने केंद्र सरकार के कृषि कानून के समर्थन में बालोद कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.

Rajya Sabha MP Saroj Pandey
कृषि बल

By

Published : Dec 9, 2020, 5:20 PM IST

Updated : Dec 9, 2020, 7:11 PM IST

बालोद : बीजेपी की राज्यसभा सांसद सरोज पांडे ने केंद्र सरकार के कृषि कानून का समर्थन किया है. इसे लेकर उन्होंने ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने कलेक्टर से मिलकर कृषि कानून के संदर्भ में अपनी बातों को रखा.

ज्ञापन देने पहुंची राज्यसभा सांसद सरोज पांडे

सांसद सरोज पांडे ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि, 'सरकार ने किसानों के हित में कृषि बिल को एक कानून के रूप में पारित किया है. लेकिन कुछ राजनीतिक दल इस कानून के संदर्भ में राजनीति कर रहे हैं और भ्रामक जानकारियां प्रसारित कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि, 'हम चाहते हैं कि कृषि कानून की संपूर्ण जानकारी और इससे होने वाले फायदे आम जनता और किसानों तक पहुंचे'.

पढ़ें :किसानों की मौत के जिम्मेदार भूपेश बघेल और उनकी सरकार: रमन सिंह


अब कानून बन चुका है कृषि बिल

राज्यसभा सांसद ने कहा कि, 'केंद्र की मोदी सरकार ने राष्ट्रीय कृषि बिल को कानून के रूप में पारित कर दिया है. राष्ट्रपति का हस्ताक्षर इस कानून पर भी हो चुका है. लेकिन अन्य दल इस पर राजनीति कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि, 'पूरे देश में किसी बिल को लेकर एक नकारात्मक वातावरण बनाया जा रहा है, जिस पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. कृषि कानून जो कि हर एक किसान के हित में है, इसे तोड़-मरोड़ कर अन्य दल किसानों के समक्ष प्रस्तुत कर रहे हैं'

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे

किसानों के हित में यह कृषि कानून

उन्होंने कहा कि, 'आंदोलन को दिल्ली के पास किसानों का आंदोलन चल रहा है. यह धरना आश्चर्यजनक है. कृषि कानून के समर्थन में हम सब एक तरफ मेहनत कर रहे हैं. वह कथित आंदोलन इस कानून को प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं'. उन्होंने कहा कि, 'पूरे देश के किसानों के हित में यह कृषि कानून बनाया गया है'.

राज्यसभा सांसद सरोज पांडे
Last Updated : Dec 9, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details